26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शादी कराने के नाम पर लड़की को 1.50 लाख रुपये में बेचा, कोटा से भाग कर पहुंची दानापुर

दानापुर थाने की पुलिस ने रोहतास के दिनारा में छापेमारी कर मानव तस्करी के आरोप में चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.

संवाददाता, पटना/दिनारा (रोहतास) : दानापुर थाने की पुलिस ने रोहतास के दिनारा में छापेमारी कर मानव तस्करी के धंधे का पर्दाफाश कर दिया. साथ ही चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में दिनारा के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल के संचालक अजय कुमार साह भी शामिल हैं. पटना पुलिस गिरफ्तार चार लोगों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मामले का शुक्रवार को खुलासा किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार मानव तस्करों ने आरा की रहने वाली गरीब घर की एक लड़की को शादी कराने का झांसा दिया और 1.50 लाख रुपये में राजस्थान के एक कारोबारी को बेच दिया. लेकिन, उस कारोबारी ने लड़की को गलत धंधे में डालने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़की किसी तरह से राजस्थान के कोटा से भाग कर दानापुर जंक्शन पहुंची, जहां से किसी ने उसे दानापुर थाना जाने की सलाह दी. वह दानापुर थाना पहुंची और सारी कहानी बतायी. दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ही रोहतास के दिनारा स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की और राजेश कुमार साह सहित चार को गिरफ्तार कर लिया. सभी को पटना ले आया गया है.

आरा व रोहतास के दावथ की दो महिलाओं ने निभायी थी बिचौलिये की भूमिका

आरा की रहने वाली लड़की के परिजनों को उसकी पड़ोसी एक महिला ने शादी का प्रस्ताव दिया. साथ ही यह बताया कि लड़का मूल रूप से रोहतास का है. राजस्थान में उसका कारोबार है. रोहतास के दावथ की एक महिला विवाह करा देगी व पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे. इसके बाद अप्रैल माह में दिनारा के आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में राजस्थान के कोटा के ग्रामीण इलाके के एक अधेड़ व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गयी. लड़की राजस्थान चली गयी. लेकिन, कुछ दिनों में ही उसे पता चल गया कि उसे उस व्यक्ति को 1.50 लाख रुपये में बेच दिया गया था. राजस्थान का व्यक्ति उसे गलत धंधे कराना चाहता था और लड़की के इन्कार करने पर वह उसे प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद लड़की मौका देख कर वहां से भाग गयी और दानापुर पहुंची.

फर्जी शादी करा कर मानव तस्करी का धंधा हो रहा था ऑपरेट

रोहतास से ही लड़कियों की शादी अच्छे लड़के से कराने का झांसा देकर बेचने का धंधा संचालित हो रहा था. जून माह में ही राजस्थान में शादी कराने के नाम पर एक लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था. साथ ही भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड से लड़की को बरामद कर लिया था. लड़को भी राजस्थान के एक युवक से शादी कराने के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel