प्रतिनिधि, मसौढ़ी
प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी करने जा रहे प्रेमी के तिलक समारोह के दिन प्रेमिका ने हंगामा खड़ा कर दिया. दोनों पक्षों के लोग मसौढ़ी थाना में प्रेमिका को मनाने में जुटे थे. दरअसल थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय युवक का 20 वर्षीया एक युवती से पूर्व से ही प्रेम प्रसंग था. उसकी प्रेमिका का आरोप है कि युवक उससे शादी का वादा किया था लेकिन बाद में मुकर गया. इधर युवक का धनरुआ की एक युवती से शादी तय हो गया और शुक्रवार को तिलक समारोह था, जिसकी तैयारी चल रही थी. इसकी जानकारी जब उसकी प्रेमिका को हुई तो वह प्रेमी के घर पहुंच गयी और हंगामा करने लगी. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी को उसकी प्रेमिका को थाने लेकर आ गयी. फ़िलहाल थाने में प्रेमिका उसी लड़के से शादी करने की जिद्द पर अड़ी थी. हालांकि उसे मनाने का भी खूब प्रयास चल रहा था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है