22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : प्रेमिका के सामने हुई बेइज्जती से गुस्साये बदमाशों ने की थी फायरिंग, पांच से पूछताछ

24 मई को बोरिंग कैनाल रोड में हुई फायरिंग की जांच में बात सामने आयी है कि गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्ज्ती होने के कारण महेंद्रू के रोहित उर्फ अल्टर ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.

संवाददाता, पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग कैनाल रोड में आठ राउंड फायरिंग कर हड़कंप मचाने वाले बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है. इसमें महेंद्रू का राेहित उर्फ अल्टर, सब्जीबाग का शानू, कंकड़बाग का शिबू, एक पंजाब का और एक अन्य शामिल थे. पुलिस बिना नंबर वाली स्कॉर्पियो को अब तक बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस ने पांच को उठाया है और निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि रोहित उर्फ अल्टर सहित दो पकड़े जा चुके हैं, जबकि तीन फरार हैं. फिलहाल जांच में बात सामने आयी है कि गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्ज्ती होने के कारण रोहित उर्फ अल्टर ने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. शनिवार को करीब 3:27 बजे इन बदमाशों की गाड़ी की टक्कर बोलेनो से हो गयी थी. ये लोग बोलेनो सवार से झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय दुकानदार व लोग बोलेनो सवार के पक्ष में आ गये और इन सभी को लौटना पड़ा था. उस समय इन लोगों की गर्लफ्रेंड भी बगल में ही थी, जो हंगामा देख कर वहां चली आयी थी. इसके बाद गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती महसूस हुई और फिर डेढ़ घंटे बाद 4:55 बजे लौटे व स्थानीय लोगों को हाथ दिखा कर फायरिंग करने लगे. मोहनी मोड़ से स्कॉर्पियो वापस लेकर पहलवान मार्केट के सामने फ्लाइओवर पर चढ़ गये. एक बदमाश मुंह में गमछी लगाये उतरा व फ्लाइओवर से ही एक राउंड फायरिंग की व गाड़ी में बैठ कर निकल गया. इसका एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है.

सात दिनों में कर दी जायेगी कुर्की-जब्ती

इस मामले में पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट के साथ ही कुर्की-जब्ती से संबंधित आदेश भी लेगी. इसके बाद फरार बदमाशों की संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर ली जायेगी. मालूम हो कि इस मामले में एसएसपी ने लापरवाही बरतने के कारण 14 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और चार सैप जवानों के अनुबंध को रद्द करने की अनुशंसा कर दी है. साथ ही दीघा, पीरबहोर व गांधी मैदान थानाध्यक्ष से एसएसपी ने स्पष्टीकरण मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel