दानापुर. बेली रोड स्थित प्रियदर्शी नगर मोड़ के समीप कार सवार एक दर्जन बदमाशों ने भाजपा की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के पुत्र सहजानंद सिंह के साथ गुरुवार की दोपहर मारपीट कर जख्मी कर दिया है. पूर्व विधायक आशा सिन्हा ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जबकि दूसरी ओर से अरवल निवासी दीपक ने पूर्व विधायक के पुत्र सहजानंद सिन्हा पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. घटना के बारे में पूर्व विधायक आशा सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर भाजपा पार्टी कार्यालय से बैठक में भाग लेकर अपनी कार पर सवार होकर पुत्र सहजानंद सिन्हा, चालक व अंगरक्षक के साथ दानापुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान रूपसपुर टीओपी मोड़ के समीप कार चालक ओवरटेक करने के दौरान मेरी गाड़ी को रगड़ते हुए धक्का मार दिया. इसका विरोध करने पर मेरे पुत्र सहजानंद के साथ मारपीट की और युवक ने फोन कर एक दर्जन युवकों को बुलाकर मारपीट करने लगा और मेरे बेटे का सिर फोड़ दिया. साथ ही उन्होंने दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. पुलिस टीम चार युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है