25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदमाशों ने मिट्टी भरायी करा रहे मुंशी को घेर कर पीटा

कुम्हरार के समीप निजी जमीन पर मिट्टी भरायी का कार्य करा रहे झारखंड निवासी मुंशी रमेश सिंह को हथियारबंद बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर पिटाई की और जान मारने की चेष्टा की.

पटना सिटी. अगमकुआं थाना के कुम्हरार के समीप निजी जमीन पर मिट्टी भरायी का कार्य करा रहे झारखंड निवासी मुंशी रमेश सिंह को हथियारबंद बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर पिटाई की और जान मारने की चेष्टा की. जहां से वह किसी तरह जान बचा कर भागा. पिटाई से जख्मी हुए मुंंशी रमेश के बयान पर अगमकुआं थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है. दर्ज शिकायत में मुंशी ने पुलिस को बताया कि बीती रात साइड पर कार्य कराने के दौरान अचानक से दस की संख्या में युवक पहुंचे. युवकों में तीन से चार लोगों के हाथों में बंदूक था. बदमाशों ने मुंशी पर जान से मारने की नीयत से हथियार के बल पर घेर लिया, फिर पिटाई शुरू कर दी. किसी तरह जान बचा कर भागे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दूसरी ओर आलमगंज थाना के गड़हा निवासी रंजीत कुमार की पत्नी मंजू देवी ने राजू साह,बिट्टू और आशीष समेत अन्य पर घर में आकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त शराब के नशे में था. इसमें एक का भाई हाल ही में जेल से छूटा है. एक भाई के हाथ में हथियार था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel