संवाददाता, पटना मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एसआइआर को लेकर सरकार की मंशा साफ है कि कोई भी सही मतदाता वोट देने से वंचित नहीं हो. इस दिशा में चुनाव आयोग बेहतर काम कर रहा है. अबतक 90 प्रतिशत वोटरों का फाॅर्म जमा भी हो गये हैं. मंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही देखिए, आप लोगों को कहां से लगता है कि यहां केंद्र अपना शासन चला रहा है. इसलिये ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है