23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पीपीयू में सोमवार से 55 केंद्रों पर शुरू होगी स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सोमवार से स्नातक तृतीय खंड के सभी संकायों के अतिरिक्त व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी. इसके लिए पटना व नालंदा जिले में 55 केंद्र बनाये गये हैं.

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं का दौर सोमवार से शुरू हो जायेगा. सोमवार को स्नातक तृतीय खंड के सभी संकायों के अतिरिक्त व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी. इसके लिए पटना व नालंदा जिले में 55 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा में 85 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा में 85 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. इसके लिए पटना, नालंदा, बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा में 55 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के निर्देशन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने रविवार को सभी केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. परीक्षा 21 अप्रैल से दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पहले दिन 21 अप्रैल को दोनों पालियों में पांचवें पेपर की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरे दिन 22 अप्रैल को दोनों पालियों में छठे पेपर की परीक्षा होगी. 24 अप्रैल को दोनों पालियों में सातवें पेपर की परीक्षा होगी. दो मई को आठवें पेपर की परीक्षा दोनों पालियों में होगी, जबकि अंतिम दिन तीन मई को सभी विषयों के जीएस की परीक्षा होगी.

पर्यवेक्षक के सामने खुलेंगे प्रश्नपत्र

परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक बनाये गये हैं. उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है. प्रश्नपत्र पर्यवेक्षकों के सामने खोले जायेंगे. इससे पहले पर्वयेक्षक सभी वीक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. परीक्षा कक्ष में वीक्षक परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका को भरने को लेकर आवश्यक जानकारी देंगे.

रसायनशास्त्र की पहले दिन की परीक्षा स्थगित

परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड के रसायनशास्त्र पेपर कोड 1102-07 की 21 अप्रैल को होने वाली परीक्षा किसी कारणवश स्थगित की गयी है. यह परीक्षा दो मई को होगी. परीक्षा को लेकर सभी कॉलेजों को भी पत्र भेज दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel