संवाददाता, पटना किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा आयोजित “चक धूम धूम समर कैंप 2025” का समापन रविवार को उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ. 20 दिनों तक चले इस शिविर में प्रतिदिन औसतन 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनके लिए 60 से अधिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. देशभर के 11 राज्यों से आए 50 से अधिक विशेषज्ञों ने शिविर में भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने की. मुख्य अतिथि डॉ एन विजयलक्ष्मी और समाज कल्याण सचिव वंदना प्रेयसी ने बच्चों के हुनर की सराहना की.
समापन अवसर पर बच्चों द्वारा चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, विज्ञान परियोजनाओं और ‘वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ की प्रदर्शनी लगाई गई. लिप्पन आर्ट, डॉट मंडला और टिकली आर्ट खास आकर्षण रहे. मुख्य मंच पर कराटे, तबला, पपेट शो, नृत्य, कविता पाठ और ‘बुद्ध कथा बैले’ जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लगभग 850 बच्चों ने मंचीय प्रस्तुतियों में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया.
निदेशक ज्योति परिहार ने शिविर को बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताते हुए सभी अभिभावकों और विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया. “चक धूम धूम” शिविर बच्चों की रचनात्मक उड़ान का उत्सव बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है