संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवपूर्ण व विरासत बहुत पुरानी है. यहां सभी धर्मों का संगम है. किसी भी धर्म के धार्मिक स्थलों पर जाकर शांति प्राप्त करने के साथ तनावमुक्त होते हैं. ऐसे में धार्मिक स्थलों का महत्व भी बढ़ गया है. वे रविवार को वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार नंदन द्वारा लिखित और प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘पटना के देवालय’ के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार नंदन ने पुस्तक में धार्मिक स्थलों का वर्णन जिस प्रकार से संक्षिप्त रूप में किया है, उससे पुस्तक को पढ़ने में रुचि बढ़ती है. इस अवसर पर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि ‘पटना के देवालय’ पुस्तक में हमारे शहर के विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के पूजन स्थलों का प्रशंसनीय व संतुलित संकलन प्रस्तुत किया गया है. यह पुस्तक केवल धार्मिक स्थलों की जानकारी नहीं देती, बल्कि पटना की सांस्कृतिक आत्मा से परिचित कराती है. धार्मिक स्थलों का यह दस्तावेज धार्मिक सह-अस्तित्व व सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करेगा. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने इस पुस्तक को पटना की विरासत पर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया. विशिष्ट अतिथि बिहार चैंबर के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने कहा कि सुबोध कुमार नंदन ने पटना व बिहार के गौरवशाली इतिहास व कला-संस्कृति पर पांच पुस्तकों का लेखन कर सुधी पाठकों को बिहार की महान सांस्कृतिक विरासत से अवगत करवाया है. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व लेखक सुबोध कुमार नंदन ने कहा कि यह केवल एक पुस्तक ही नहीं, बल्कि मेरे वर्षों के अनुभव यात्राओं व श्रद्धा का संकलन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन पद्मश्री विमल जैन व धन्यवाद ज्ञापन बिहार चैंबर के सदस्य आशीष शंकर ने की. मौके पर प्रभात खबर पटना के स्थानीय संपादक रंजीत प्रसाद सिंह, बीआइए के पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, अरुण अग्रवाल, राजभाषा विभाग के निदेशक सुमन कुमार, डाक विभाग, बिहार सर्किल के निदेशक (मुख्यालय) पवन कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पूर्व उप निदेशक अरविंद महाजन, अमर अग्रवाल, कमल नोपानी, अजय अग्रवाल, अजय गुप्ता, मुकेश जैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है