26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये विद्यार्थियों को पटना कॉलेज के इतिहास से कराया गया रूबरू

पटना कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से सोमवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया.

संवाददाता, पटना

पटना कॉलेज के इतिहास विभाग की ओर से सोमवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के पूर्ववर्ती छात्र और इतिहास विभाग एएन कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रो रमेश प्रसाद सिंह मौजूद रहे. मंचासीन अन्य अतिथियों में विभाग के शिक्षक डॉ नीतीश कुमार विमल, राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना व डॉ नीरज कुमार शामिल रहे. इस अवसर पर प्रो रमेश कुमार ने पटना कॉलेज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए बताया कि किसी गौरवशाली संस्था का इतिहास उसके विद्यार्थियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. यह कॉलेज बस यूं ही केवल नाम से पूर्व का आक्सफोर्ड नहीं कहलाता था, बल्कि इसके लिए इसके शिक्षकों की विद्वता और चारित्रिक मजबूती जिम्मेदार थी. यहां के विद्यार्थियों ने जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं था, जिसमें अपनी कामयाबी के झंडे नहीं गाड़े हों. यहां के छात्रावासों का माहौल भी बहुत ही अनुशासित था. शिक्षकों में विद्यार्थियों को लेकर वात्सल्य भाव था और विद्यार्थी भी शिक्षकों को पितातुल्य समझते थे. वहीं डॉ नीतीश कुमार विमल ने विभाग में नव प्रविष्ट विद्यार्थियों का स्वागत किया और विभाग में उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए शिक्षकों द्वारा किये गये प्रयासों की चर्चा की. नये विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे कॉलेज में प्रवेश के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सदैव तत्पर और प्रयासरत रहें. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel