संवाददाता, पटना: बाइपास थाने की पुलिस ने वार्ड संख्या 68 की पार्षद सुनीता देवी के पति मनोज महतो उर्फ मक्खी को धवलपुरा बांध इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक यूएसए मेड पिस्टल, मैगजीन व 12 कारतूस बरामद किये गये हैं. यह एसी-एसटी के एक केस में फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए बाइपास पुलिस की टीम ने धवलपुरा बांध स्थित इसके घर पर छापेमारी की, तो वह शराब के नशे में मिला. साथ ही हथियार भी बरामद कर लिया गया. इसके खिलाफ में पहले से पांच कांड दर्ज हैं. हथियार बरामदगी के बाद एक और केस बाइपास थाने में दर्ज किया गया है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि वार्ड पार्षद के पति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ में पहले से पांच कांड दर्ज हैं.
दाल कारोबारी से 1.40 लाख लूटकांड में दो गिरफ्तार
नदी थाना क्षेत्र में दाल कारोबारी से 1.40 लाख लूटकांड में फरार दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इन लोगों के पास से लूट में प्रयुक्त की गयी बाइक जब्त कर ली गयी है. पकड़े गये बदमाशों में मो तौफीक व अमित कुमार शामिल हैं. ये दोनों वैशाली के राघोपुर के जुड़ावनपुर के रहने वाले हैं. हालांकि, इनके तीन अन्य साथी फरार है. इन लोगों ने 19 मई को नदी थाने के सबलपुर में मालसलामी के जमुनापुर निवासी कारोबारी मोहन साव से 1.40 लाख रुपये लूट लिये थे. वे अपनी बाइक से कच्ची दरगाह बाजार से तगादा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें घेर कर सारे पैसे छीन लिये गये थे.
अपराध की योजना बनाते एक गिरफ्तार
बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. यह दूजरा का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है