मार्च में नरेश गुप्ता, प्रफुल्ल पांडेय, अजय यादव, शशांत कुमार सुरेंद्र यादव, विजय कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद विनोद गुप्ता, विनय कुमार बिट्टू,कुणाल राणा, अजीत कुमार, संजय मालाकार, वकील राय,अरविंद सिंह, श्लोक राय, नागदेव पहलवान, मंजू देवी, ललिता देवी, शकुंतला देवी, प्रेमलता, विजय सिंह यादव, लालबाबू राय, धर्मेंद्र राय, नगीना राय, रामप्रवेश राय टीरी, राजीव राय, संजय यादव, मोनित राज, शम्मी कपूर, पिंकू शुक्ला, दिव्य सुंदर मिश्र समेत अन्य शामिल थे. पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने जिलाधिकारी व राष्ट्रीय हरित विकास अधिकरण के अधिकारियों से संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर सनातनी गंगा फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक सह महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नयी मूर्ति बना पांच ब्राह्मणों के आर्चायत्व में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा विसर्जित करने का फैसला लिया गया.
प्रदेश संयोजक ने कहा कि प्रतिमा खंडित होने से भावना आहत हुई है, इसके लिए समिति क्षमा मांगती है. मशीनरी चूक से प्रतिमा खंडित हुई है. साजिश के तहत सनातन धर्म के आयोजन को बदनाम किया जा रहा है. बैठक में गंगा सेवा दल समन्वय समिति के डॉ राजीव गंगौल, पंडित राजेश शुक्ल टिल्लु , सुजीत कसेरा समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है