22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन अगले माह

राजेंद्र पुल के समानांतर बन रहे औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल के चालू होने से मोकामा व बेगूसराय के बीच आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही समय भी बचेगा.

संवाददाता,पटना : मोकामा के औंटा व बेगूसराय के सिमरिया के बीच गंगा नदी पर बने सिक्स लेन पुल का उद्घाटन अगले माह होगा. राजेंद्र पुल के समानांतर बने इस सिक्स लेन पुल पर एक लेन से आवाजाही हो रही है. दूसरे लेन का काम अंतिम चरण में है. इसके शुरू होने से मोकामा व बेगूसराय के बीच आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही समय बचेगा. वर्तमान में राजेंद्र पुल पर आवागमन के लिए वनवे का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही भारी वाहनों का आवागमन बंद है. नये पुल के चालू होने से भारी वाहनों के उत्तर बिहार जाने के लिए उसे दूरी कम तय करनी पड़ेगी. जानकारों के अनुसार अगले माह पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आने की संभावना है. पीएम खुद इस पुल पर जाकर उसका उद्घाटन करनेवाले हैं. इसलिए बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. औंटा व सिमरिया के बीच सिक्स लेन पुल गंगा नदी पर 1.865 किलोमीटर लंबा के अलावा शेष 6.285 किलोमीटर एप्रोच रोड है.

हथिदह स्टेशन के पास स्टील पुल का निर्माण अंतिम चरण में

सूत्र ने बताया कि हथिदह स्टेशन के पास रेलवे लाइन के ऊपर स्टील पुल का निर्माण हो रहा है.इसका काम अंतिम चरण में है. इसके तैयार होने से सिक्स लेन पुल का सीधा संपर्क हो जायेगा.एनएच 31 से कनेक्टिविटी होने से बख्तियारपुर से मोकामा होते हुए सिमरिया, बेगूसराय जाने की सुविधा बेहतर होगी.उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

करजान-ताजपुर पुल: 27 रैयत मुआवजा को लेकर आज दस्तावेज करेंगे जमा

करजान-ताजपुर पुल निर्माण में 27 रैयतों को जमीन के मुआवजे के लिए बुधवार को दावा से संबंधित दस्तावेज जमा करना है. भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार ने छज्जूबाग में विशेष न्यायालय शिविर लगाया है. इस पुल निर्माण के लिए तीन मौजाें जमालपुर, बहादुरपुर व कल्याणपुर से संबंधित 104 केसों को सूचीबद्ध किया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की ओर से 27 रैयतों की मुआवजा राशि को लेकर प्राधिकार के पास आवेदन जमा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel