ग्राम कचहरी सचिवों को करना होगा अभी और इंतजार पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मिल चुकी है मंजूरी संवाददाता, पटना पंचायती राज विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक और लेखापाल सह आइटी सहायकों की बहुप्रतीक्षित वेतनवृद्धि की राह अब आसान हो गयी है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. सूत्रों के अनुसार तकनीकी सहायकों के मानदेय में 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 27 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जयेगा. वहीं, लेखापाल सह आइटी सहायकों का मानदेय 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया जायेगा. राज्य के करीब 11 हजार संविदा कर्मियों को होगा सीधा लाभ: इस फैसले से राज्य के करीब 11 हजार संविदा कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा. इनमें 1500 तकनीकी सहायक, 1600 लेखापाल सह आइटी सहायक और 8054 ग्राम कचहरी सचिव शामिल हैं. हालांकि इस बार ग्राम कचहरी सचिवों को फिलहाल प्रतीक्षा करनी होगी. प्रस्ताव के तहत उनका मानदेय दोगुना किये जाने की योजना है. वर्तमान में उनका मानदेय छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाना प्रस्तावित है. इस पर अंतिम निर्णय अभी लंबित है. मालूम हो कि वर्ष 2023 में पंचायती राज विभाग ने कार्य मूल्यांकन आधारित (परफॉर्मेंस बेस्ड) मानदेय का प्रस्ताव लाया था. मगर कर्मियों के विरोध के चलते उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अब नये प्रस्ताव में सभी वर्गों को समान रूप से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है