खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का आयोजन होगा़ इस प्रतियोगिता में देशभर से 400 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. कई ओलिंपियन, राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट हिस्सा लेंगे जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे. जेवलिन थ्रो में ओलिंपियन किशोर जेना, 400 मीटर दौड़ में ओलिंपियन करण पहल, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अमिया मलिक, जेवलिन थ्रो में एशियाड में रजत पदक विजेता सचिन यादव, एशियाड की हेप्टाथलॉन स्पर्धा में दो बार की कांस्य पदक विजेता पूर्णिमा हेंब्रम, शॉटपुट में समरदीप गिल पर सभी की निगाहें रहेंगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में पहली बार सीनियर इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट का आयोजन हो रहा है़ इस मौके पर खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक संजय कुमार सिन्हा, बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एमई शम्सी ने भी एथलेटिक्स मीट के बारे जानकारी दी़ इस प्रतियोगिता में बिहार के 23 खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे. इस पहले हुए छह संस्करणों में बिहार के केवल 14 एथलीटों ने हिस्सा लिया था. 12 स्पर्धाएं होंगी एथलेटिक्स मीट में ट्रैक एंड फील्ड की कुल 12 स्पर्धाओं का आयोजन होगा़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10 हजार मीटर की दौड़ में पुरुष और महिला एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा, लांग जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो और जेवलिन की स्पर्धाएं होंगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है