26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : बिजली गुल हुई, तो उद्योग मंत्री को चढ़नी पड़ीं सीढ़ियां

माैर्यालोक कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जिसके कारण उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पांचवें तल्ला स्थित बी-हब तक लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों से जाना पड़ा.

पटना. माैर्यालोक कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पांचवें तल्ले स्थित बी-हब तक लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों से जाना पड़ा. बिजली की यह समस्या ऐसे समय पर हुई, जब बी-हब में स्टार्टअप और युवा उद्यमिता को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता चल रही थी. इस दौरान न केवल लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया, बल्कि कई मिनट तक पूरा परिसर अंधेरे में रहा. कार्यक्रम के बीच में बिजली आयी, उसके बाद कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी, जिससे मंत्री सहित अन्य मेहमानों को कुछ देर तक वहीं रुकना पड़ा. बाद में बिजली बहाल होने पर मंत्री लिफ्ट से नीचे लौट सके.

मंत्री ने जतायी नाराजगी

इस घटना ने मौर्यालोक की मूलभूत संरचना और बिजली बैकअप व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. इस तरह की अव्यवस्था पूरे सिस्टम की तैयारी पर सवाल खड़ा करती है. मंत्री के साथ मौजूद विभागीय अधिकारियों ने भी बिजली व्यवस्था की इस चूक पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा है कि ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों तक पहुंचने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि मौर्यालोक परिसर के अधिकारियों को बिजली प्रबंधन व महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचने के लिए सुविधा बहाल करनी चाहिए.

गर्मी बढ़ी, तो हेल्पलाइन पर दोगुनी हुईं बिजली की शिकायतें

राज्य में भीषण गर्मी से बिजली खपत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इसके कारण इन दिनों बिजली हेल्पलाइन नंबर पर दोगुनी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार आमतौर पर प्रतिदिन करीब दो हजार शिकायतें दर्ज होती थीं, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी है, इसकी संख्या चार हजार के करीब पहुंच गयी है. किसी- किसी दिन साढ़े चार हजार से भी अधिक शिकायतें दर्ज की गयी हैं. सबसे अधिक ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज, बार-बार बिजली गुल होने और फ्यूज कॉल सेंटर के जवाब नहीं से जड़ी शिकायतें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel