प्रतिनिधि, मसौढ़ी
धनरूआ थाना के नसीरनाचक गांव में शुक्रवार की दोपहर एक नशेड़ी ट्रक चालक ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी पत्नी की लोहे की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
बताया जाता है कि 30 वर्षीया रूबी कुमारी शुक्रवार की दोपहर अपने घर में काम कर रही थी, तभी उसका पति मिथलेश कुमार नशे की हालत में घर पहुंचा और शराब के लिए उससे पैसे मांगने लगा, नहीं देने पर वह गाली-गलौज करने लगा. इस पर उसकी पत्नी रूबी कुमारी ने जब उसका विरोध किया तो उसने घर में रखे लोहे की पिरदाईं ( सब्जी काटने वाला धारदार औजार) से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी और थोड़ी ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी . इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मौके पर पटना से एसएफएल की टीम भी पहुंची और घटनास्थल से कुछ नमूने अपने साथ ले गयी. इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. बाबजूद पुलिस उसके आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है.फिलहाल वह घर से फरार है.
गौरतलब है कि रूबी कुमारी दुल्हिन बाजार थाना के पंसारी गांव निवासी रामप्रताप यादव की पुत्री थी और उसकी शादी वर्ष 2014 में धनरूआ थाना के नसीरनाचक निवासी मिथलेश कुमार के साथ हुई थी. उसके छोटे छोटे दो बच्चे भी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है