22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्ट्रीट लाइट, पेयजल और यूरिनल बनाने का छाया रहा मुद्दा

आपका शहर आपकी बात जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पटना के तीन वार्डों में हुआ.

तीन वार्डों 11, 22ए और 31 में हुई आपका शहर आपकी बात

पटना. आपका शहर आपकी बात जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पटना के तीन वार्डों में हुआ. इसमें नूतन राजधानी अंचल का वार्ड 11, पाटलिपुत्रा अंचल का वार्ड 22ए और कंकड़बाग अंचल का वार्ड 31 शामिल थे. पाटलिपुत्रा अंचल के वार्ड 22ए में जनसंवाद कार्यक्रम बांकीपुर दानापुर रोड पर स्थित मखदुमपुर डाक बाबा मंदिर में हुआ. इसमें स्थानीय वार्ड पार्षद सुशीला कुमारी के प्रतिनिधि धीरू चंद्रवंशी समेत 50-60 लोग शामिल हुए. लोगों ने बांकीपुर दानापुर मेन रोड में डिवाइडर में सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने, गंगा बांध पर स्थित हर गेट के सामने यूरिनल बनाने और नल जल योजना की स्थिति का हवाला देते हुए पाइप लाइन को फिर से बिछाने और हर घर तक नल का जल पहुंचाने की मांग की. मौके पर मौजूद नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी ने उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. नूतन राजधानी अंचल के वार्ड 11 में वशिष्ट कॉलोनी शिव मंदिर परिसर में जबकि कंकड़बाग के वार्ड 31 में चांदमारी रोड मंदिर के पास जनसंवाद हुआ. इन दोंनों जगहों पर सड़कों और नालों की जर्जर स्थिति और पेयजल की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा. कुछ लोगों ने वहां भी नये स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel