मसौढ़ी. अनुमंडल अस्पताल में बुधवार की शाम एक कैदी की दुबारा मेडिकल जांच के दौरान दारोगा और अधिवक्ता के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दारोगा की नाक फट गयी. पुलिस ने अधिवक्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में घायल दारोगा के बयान पर अधिवक्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना के बेगमचक गांव के वारंटी चंदन कुमार को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया था बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजे जाने के पूर्व पुलिस उसकी मेडिकल जांच अनुमंडलीय अस्पताल में करायी थी.
इधर वारंटी की पिटाई का आरोप लगा वारंटी के रिश्तेदार अधिवक्ता दयानंद पासवान ने एसडीजेएम से उसकी दुबारा और सही तरीके से मेडिकल जांच कराने का अनुरोध किया. इस पर न्यायालय ने वारंटी की दुबारा मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया. पुलिस दुबारा मेडिकल जांच के लिए वारंटी को अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. वहां अधिवक्ता दयानंद पासवान भी पहुंच गये. इसी दौरान मौके पर मौजूद दारोगा अरविंद कुमार और अधिवक्ता के बीच कहासुनी हो गयी और बात हाथापाई तक पहुंच गयी. आरोप है कि इसी बीच अधिवक्ता दयानंद पासवान ने दारोगा अरविंद कुमार की नाक पर प्रहार कर दिया जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा. बताया जाता है कि उनकी नाक फ्रैक्चर कर गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है