27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों की रेकी व साजिश के तहत हुई थी अधिवक्ता की हत्या

patna news: पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू ट्रेनिंग कॉलेज के समीप रविवार को हुए अधिवक्ता जीतेंद्र मेहता की हत्या के मामले में पुलिस तफ्तीश और पकड़े गये बदमाशों से जो बात उभर कर सामने आयी.

पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रू ट्रेनिंग कॉलेज के समीप रविवार को हुए अधिवक्ता जीतेंद्र मेहता की हत्या के मामले में पुलिस तफ्तीश और पकड़े गये बदमाशों से जो बात उभर कर सामने आयी. इसमें महज तीन दिनों के अंदर हत्या की साजिश रची गयी और रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये मृतक अधिवक्ता के बेटी के प्रेमी मो शोएब उर्फ सोनू, आदित्य उर्फ विशू, निरंजन कुमार उर्फ लकी, नदंन कुमार, आकाश कुमार कल्लू, मो अली उर्फ साहिल, हिमांशु कुमार और रौनक को जेल भेज दिया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पांच गोली, घटना में उपयोग किये गये बाइक और 11 मोबाइल जब्त किया था. मुहम्मदपुर निवासी अधिवक्ता जीतेंद्र मेहता की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने तकनीकी अनुंसधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार जब गुत्थी सुलझायी, तब यह बात सामने आया कि मृतक अधिवक्ता की बड़ी बेटी का प्रेम प्रसंग मो शोएब उर्फ सोनू से था. इसी बात से पिता ने बेटी को डांट फटकार किया था. इसी बात से नाराज होकर शोएब ने साजिश रचते हुए सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया था. सुल्तानगंज थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel