संवाददाता, पटना : पटना और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. सुबह साढ़े सात बजे के लगभग आधे घंटे की बारिश के बाद अधिकतम पारा 8.7 डिग्री सेल्सियस गिर कर 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि बारिश 2 एमएम ही रिकॉर्ड की गयी थी. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी एक दो दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा. फिलहाल, ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर पंजाब होते हुए हरियाणा और झारखंड से बिहार पर भी आ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार को भी राज्य के पूर्वी भाग के जिलों के एक दो स्थानों में मेघ गर्जन, वज्रपात से लेकर 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. शहर का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
सड़कों पर कीचड़ से परेशानी
बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति हो गयी. राजीव रोड 24 के पास अधूरे नाला निर्माण के कारण सड़क की स्थिति खराब हो गयी. यह स्थिति सीआरपीएफ ऑफिस के पास दीघा-आशियाना रोड की रही. बारिश के बाद सड़क पर फैली मिट्टी व कीचड़ से आना-जाना मुश्किल हो गया. वहीं, कदमकुआं के जनक किशोरी रोड में भी पानी का जमाव हुआ. इससे आने-जाने में परेशानी हुई. गांधी मैदान की चारों तरफ भी पानी लग गया था. हालांकि, दूसरी तरफ नगर निगम की ओर से भी कई जगहों पर पानी निकाला गया, जिससे लोगों को अधिक परेशानी नहीं हुई.ओवरब्रिज फीडर ब्रेेकडाउन, कई जगह बिजली गुल
आंधी-पानी के कारण शुक्रवार को ओवरब्रिज फीडर में ब्रेकडाउन की समस्या हो गयी. सुबह करीब छह से आठ बजे तक राजेंद्र नगर, कदमकुंआ, लोहानीपुर पूर्व-पश्चिमी, हंटर रोड मुहल्लों में बिजली कटी रही, जिससे इन इलाकों में सुबह-सुबह पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा. बिजली अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ओवरब्रिज फीडर में अचानक तकनीकी गड़बड़ी हो जाने के कारण दो घंटे तक बिजली गुल हो गयी. सुबह-सुबह इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने फ्यूज कॉल सेंटर शिकायत दर्ज करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर में मानव बल की टीम ने आकर मरम्मत की, जिसके बाद इन इलाकों में बिजली बहाल की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है