संवाददाता, पटना : राजीवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले रेलवे के लोको पायलट का अपहरण कर अपराधियों ने बंधक बनाया लिया और मारपीट करने बाद उसका वीडियो बनाया और फिर ऑटो में बैठा घर भेज दिया. इस संबंध में पीड़ित लोको पायलट ने राजीवनगर थाने में पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहरणकर्ताओं ने मारपीट के दौरान लोको पायलट की पत्नी को फोन कर कहा कि तुम्हारे पति को भेज रहे हैं. किसी से कुछ कहा या फिर थाने में शिकायत की, तो पूरे परिवार को मौत की घाट उतार देंगे. इस घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जमीन कब्जा करने को लेकर हुआ है.
कार में बैठा कर मारते-पीटते एक प्लॉट पर ले गये थे अपराधी
पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ित लोको पायलट ने बताया कि राजीवनगर में उनकी जमीन है. उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग जमीन पर बोरिंग करा रहे हैं. सूचना पर पहुंचे और बोरिंग करने से विरोध किया, तो चार से पांच लोगों ने मारपीट कर कार में बैठा लिया. इसके बाद एक बाउंड्री किया हुआ प्लॉट पर ले गये. बंधक बना कर जम कर पीटना शुरू कर दिया. नंगा कर वीडियो बनाया और मेरे सारे पहचान पत्र का फोटो खींचा. इस दौरान सभी के पास हथियार थे. मारपीट से जब पूरी तरह अधमरा हो गये, तो मेरी पत्नी को फोन लगाया और कहा कि तुम्हारे पति को भेज रहे हैं. अगर इस बात की शिकायत किसी से की या फिर पुलिस को बताया, तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे. एक शख्स बार-बार गोली मार हत्या करने के बारे में बोल रहा था. मारपीट के बाद अधमरे हालत में लोको पायलट को अपराधियों ने आशियाना से ऑटो में बैठा कर ड्राइवर से कहा कि सगुना मोड़ उतार देना. इस घटना के बाद पीड़ित लोको पायलट ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज करवायी. घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है