23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापौर के समर्थन में बंद रही मंडी, व्यापारियों ने दिया धरना

patna news: महापौर प्रतिनिधि सह पुत्र शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सीसीटीवी फुटेज जांच कराने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे व्यापारियों और समर्थकों ने गुरुवार को व्यापारिक मंडी बंद कर धरना दिया.

पटना सिटी. पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू की मान सम्मान की रक्षा करने, मेयर के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने में दोषी निगमायुक्त का तबादला करने और कार्रवाई के साथ महापौर प्रतिनिधि सह पुत्र शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सीसीटीवी फुटेज जांच कराने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे व्यापारियों और समर्थकों ने गुरुवार को व्यापारिक मंडी बंद कर धरना दिया. मीना बाजार में आयोजित धरने की अध्यक्षता अरुण गुप्ता व संचालन मो अकील ने की. धरने में महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, मो आरिफ, बाकरगंज से आये भोला प्रसाद के साथ दर्जनों की संख्या में व्यापारी और महापौर समर्थकों ने धरना देते हुए मांग उठायी. बंद का आह्वान महाराजगंज खाद्यान्न व्यवसायी संघ, महाराजगंज जल्ला खाद्यान्न व्यवसायी संघ और लघु उद्योग समिति गुलजारबाग, मीना बाजार खुदरा व्यवसायी संघ और गायघाट खुदरा व्यवसायी संघ की ओर से किया गया था. बंद के कारण महराजगंज व जल्ला रोड स्थित अनाज मंडी और गुलजारबाग स्थित खाद्य तेल मंडी बंद रही. मीना बाजार, सादिकपुर, चैलीटाड़ में स्थित मंडी के थोक व खुदरा दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. इतना ही नहीं मीना बाजार के फल सब्जी बिक्रेताओं ने भी बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखा. आंदोलन पर उतरे लोगों का कहना था कि जब तक दर्ज प्राथमिकी की जांच करा कार्रवाई करने और महापौर के मान सम्मान की रक्षा नहीं होगी, तब तक संघर्ष कायम रहेगा. आंदोलन पर उतरे लोगों ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन होता रहेगा. दरअसल पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के आलमगंज थाना के महाराजगंज बडी पटनदेवी रोड स्थित आवास पर हुई छापेमारी और महापौर प्रतिनिधि सह पुत्र शिशिर कुमार के खिलाफ गांधी मैदान में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel