संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश के हर मतदाता तक ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ का संदेश पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बड़े प्रयासों की आवश्यकता होती है. वर्ष 2025 का चुनाव बिहार को नयी दिशा देगा, इसलिए नयी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में हम सभी साथियों की अहम भूमिका सुनिश्चित होनी चाहिए. श्री कुशवाहा ने यह बातें रविवार को प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में पंचायतवार व वार्डवार बूथ समिति की प्रथम चरण की दूसरे दिन की बैठक में कहीं. इसमें ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ कार्ययोजना पर गहन चर्चा हुई. इसके साथ ही ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उन्होंने बैठकों को संबोधित किया, साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के जन-कल्याणकारी एवं विकासोन्मुख शासन की उपलब्धियों को बुकलेट के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है