प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मसौढ़ी के बरनी रोड में दो दिन पूर्व अचेत मिले किशनगंज के एक अधेड़ की मौत समय पर उपचार नहीं हो पाने के कारण गुरुवार की दोपहर हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार की शाम थाना के बरनी रोड में एक अधेड़ अचेत पड़ा था. सूचना मिलने पर थाना पुलिस उसे उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करायी. वहां चिकित्सकों की सलाह पर उसे पुलिस पीएमसीएच ले गयी.
इस बाबत थाना पुलिस ने बताया कि पीएमसीएच में औपचारिक इलाज के बाद अधेड़ को पीएमसीएच से बाहर कर दिया गया, लेकिन उसकी स्थिति नहीं सुधर सकी. उसे फिर गुरुवार को पुलिस पीएमसीएच में भर्ती कराने पहुंची. पुलिस ने बताया कि लेकिन पीएमसीएच में उसे भर्ती नहीं लिया गया. थाना पुलिस के काफी जद्दोजहद और पीएमसीएच के टीओपी के सहयोग से उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और अंततः गुरुवार को दोपहर पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. इधर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि मृतक संजय साव किशनगंज निवासी बसंत साव का पुत्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है