प्रतिनिधि, पालीगंज
बांस की चचरी पुल से नदी पार कर रहा अधेड़ गिर पड़ा और पानी में बह गया. स्थानीय गोताखोर उसे ढूंढने का काफी प्रयास किये, लेकिन वह नहीं मिल पाया.घटना के बाद वहां सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पहले पालीगंज पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को दिया. लापता अधेड़ की पहचान 55 वर्षीय भेडहरिया इंग्लिश निवासी रामानुज यादव के रूप में हुई है . पूर्व मुखिया राकेश कुमार दास व ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सड़क पर जाने के लिए ग्रामीण बांस से बने चचरी पुल का सहारा लेते हैं. बुधवार को रामानुज चचरी के सहारे जा रहे थे. इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़े. उन्हे गिरता देख आस-पास के कई स्थानीय गोताखोर नाहर में उतर गये और उन्हे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं मिले. ग्रामीणों ने पालीगंज पुलिस के साथ एनडीआरएफ के टीम को सूचना दी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार जनप्रतिनिधियो व प्रशासनिक पदाधिकारी से पुल बनाने की मांग की गयी, लेकिन अब तक पुल नहीं बन पाया . घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है