पटना . पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 19 में 1.20 करोड़ की लागत वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया. साथ ही कहा कि शहर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर तेजी से काम हो रहा है. इस अवसर पर वार्ड 19 की पार्षद शारदा देवी, स्थानीय लोग और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. शिलान्यास के क्रम में मंत्री नितिन नवीन ने स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं को भी सुना. साथ ही तुरंत संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान के निर्देश दिये. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति देना है. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत बांकीपुर विधानसभा में आने वाली इन सभी तीन पीसीसी सड़कों का निर्माण बुडको द्वारा किया जायेगा. बुडको को सड़कों के साथ-साथ अंडरग्राउंड नाले का भी निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड 19 अंतर्गत अजीज लेन में 38.97 लाख रुपये से अंडरग्राउंड नाला और पीसीसी सड़क बनेगी. सीता शरण लेन में 42.93 लाख रुपये से अंडरग्राउंड नाला और पीसीसी सड़क बनेगी. साथ ही वर्मा सेल गली में राजेंद्र गोप के मकान से शशि भूषण सिन्हा के मकान तक 38.25 लाख रुपये से अडरग्राउंड नाला और पीसीसी सड़क बनायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है