-बिना नंबर प्लेट की बाइक से दिया घटना को अंजाम, बुद्धा कॉलोनी थाने में केस संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के चौधरी मार्केट के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआइ आनंदपुरी शाखा के असिस्टेंट मैनेजर नरेश कुमार से सोने की चेन व लॉकेट झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. दो की संख्या में रहे बदमाश अपाची बाइक पर थे. उनकी बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था. इस संबंध में नरेश कुमार ने बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. हालांकि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. नरेश कुमार बुद्धा कॉलोनी में स्थित बाल सुमित्रा सदन में फ्लैट संख्या ए/4 में रहते हैं. वे सात मई की सुबह में प्रतिदिन की तरह करीब 5:30 बजे अपने घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए चौधरी मार्केट की ओर गये. इसके बाद वे वापस घर की ओर लौटने लगे. इतने में ही चौधरी मार्केट के समीप उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मार कर उनकी सोने की चेन व लॉकेट को छीन कर फरार हो गये. उन्होंने बदमाशों की बाइक को देखा तो उस पर नंबर प्लेट नहीं था. बाइक चालक ने हेलमेट लगा रखा था. जबकि उसके पीछे बैठा युवक बिना हेलमेट का था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है