27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी मैदान इलाके में दो लोगों से बदमाशों ने छीना मोबाइल

गांधी मैदान के होटल लेमन ट्री से खाना खाकर निकले निजी कंपनी के कर्मी कार्तिक कासलीवाल से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार का आइफोन मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये

पटना. पटना शहर के अलग-अलग थानों में मोबाइल फोन झपट्टा मार गिरोह सक्रिय है. गांधी मैदान के होटल लेमन ट्री से खाना खाकर निकले निजी कंपनी के कर्मी कार्तिक कासलीवाल से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार का आइफोन मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. कार्तिक मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं और रांची में काम करते हैं. वे पटना में एक निजी काम से आये थे और 21 मई को खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान जेपी गोलंबर पर बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया. इसी प्रकार, 21 मई को ही बदमाशों ने एसपी वर्मा रोड में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्णिया के रहने वाले रवि कुमार से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. इस संबंध में रवि के बयान पर 25 मई को गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया है. गर्दनीबाग थाने के समीप छीन लिया हैंडबैग : जक्कनपुर के कन्नू लाल रोड के रहने वाले गौरीशंकर प्रसाद का हैंडबैग बदमाशों ने गर्दनीबाग थाने के समीप एक बदमाश ने झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. वे अपने किसी काम को निबटा कर पटेल नगर से इ-रिक्शा से गर्दनीबाग थाना के समीप उतरे. वे इ-रिक्शा चालक को पैसा दे रहे थे और इसी दौरान एक युवक उनके हैंडबैग को छीन कर भाग गया. उस बैग में उनके जरूरी कागजात थे. उनके बयान पर 24 मई को गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है. इसी प्रकार, अशोक राजपथ में स्थित को मोती-माला की दुकान पर अपना काम निबटा रहे दीपक प्रसाद का मोबाइल फोन एक युवक लेकर भाग गया. इस संबंध में दीपक प्रसाद ने पीरबहोर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel