मसौढ़ी . मसौढ़ी थाना के मेन रोड सतीस्थान निवासी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार के उजले रंग की स्कार्पियो बीआर01पीजे 5165 रविवार की भोर में बदमाशों ने गायब कर दिया . उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार रविवार की भोर में कार पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे और उनमें से एक ने साथ लाये लैपटॉप से स्कार्पियो का लाॅक तोड़ दिया और उसपर दो बदमाश सवार हो पूरब दिशा की ओर भाग निकले. उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर छपरा जिला के सरैया थाना क्षेत्र से एक अज्ञात ने उन्हें फोन कर बताया किनहर रोड में उनके नाम की जमीन की कुछ कागज़ात फेंकी हुई है. पुलिस उनके एक रिश्तेदार के साथ सरैया थाना के लिए रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है