22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध से शुरू हुआ सदन का माॅनसून सत्र

बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र सोमवार को विपक्ष के मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआइआर) विरोध से आरंभ हुआ.

संवाददाता,पटना बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र सोमवार को विपक्ष के मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआइआर) विरोध से आरंभ हुआ. 17वीं विधानसभा के आखिरी सत्र के पहले दिन विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. भाकपा माले के सदस्य काले कपड़े में सदन में आये. वहीं सरकार की ओर से पुनौरा धाम मंदिर समेत कई विधेयकों की प्रति सदन में रखी गयी. सदन की कार्यवाही आरंभ होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की. सदन में विधायी कार्य और शोक प्रस्ताव के बाद करीब 15 मिनट बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार को दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं विधान परिषद में करीब 20 तक सदन की कार्यवाही चली. इसके बाद मंगलवार के दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विधानसभा में सत्र का आरंभ विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के संबोधन के साथ आरंभ हुआ.अध्यक्ष ने कहा कि 17वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनावों के दौरान सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से उन्होंने अपील की कि वे लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करे, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें और जनता के विश्वास को सर्वोपरि रखें. उन्होंने कहा कि हमें यह स्मरण रखना चाहिए कि मतभेद लोकतंत्र की आत्मा है फिर भी मनभेद से ऊपर उठकर हमने जनहित को प्राथमिकता दी है. बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अध्यादेश की प्रति पेश की विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन को बताया कि वर्तमान सत्र में अध्याशी सदस्य और कार्यमंत्रणा समिति के सदस्यों के नाम की जानकारी दी. सदन में बिहार हिंदू न्यास (संशोधन) अध्यादेश 2025 की प्रति स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पेश किया, जबकि उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की. सोमवार के सदन की कार्यवाही आठ जननायकों के निधन को लेकर शोक प्रकाश के साथ संपन्न हुई. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला विधानसभा में पहले दिन सदन की चंद मिनटों की कार्यवाही में विपक्षी दलों ने यह जता दिया कि इस अल्पकालीन सत्र के दौरान वे सत्ता पक्ष को कठघरे में लाने से कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसका आगाज दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम ने की. दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम ने जैसे ही स्पीकर की बातों में सेंध लगायी वैसे ही यह साफ हो गया कि इस बार विपक्ष कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अभी वे शांत ही हुए थे कि एआइएमआइएम के सदस्य अख्तरूल इमान वेल में पोस्टर लेकर चले गये. एक बड़ा सा पोस्टर अध्यक्ष के सामने लेकर तब तक खड़े रहे जब तक कि मार्शल द्वारा उनका पोस्टर छीन नहीं लिया गया. इतना ही नहीं सदन की कार्यवाही के पहले अक्सर सत्ता पक्ष को टोकाटोकी करनेवाले राजद के भाई वीरेंद्र ने भी कहा कि अब आपलोग जानेवाले हैं. इसका जवाब भाजपा के तारकिशोर प्रसाद और प्रमोद कुमार ने दिया. इन बयानों के बीच माले व वाम के सदस्यों ने अपने कुर्ते और शर्ट के रंग से सदन के अंदर काले रंग के टापू जैसा नजारा बना दिया. माले व वाम दलों के सदस्य काले रंग का शर्ट और कुर्ता पहने और माथे पर काली पट्टी बांधे सदन के अंदर एसआइआर का विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel