पटना. बिहार विधानमंडल का माॅनसून सत्र अगले महीने आरंभ होगा. सूत्रों के अनुसार 18 जुलाई से इसके शुरू होने की संभावना है. माना जा रहा है कि मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा. पांच दिनों के इस संक्षिप्त सत्र में कई विधेयक भी पेश किये जाने की संभावना है. इसके पहले बजट सत्र में 2025-26 का राज्य का बजट पारित हुआ था. इसके बाद सितंबर महीने में विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है