24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में पानी का दबाव बढ़ने पर ऑटोमेटिक चलने लगेंगे मोटर

नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने सोमवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया.

संवाददाता, पटना नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने सोमवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चल रही ट्रैफिक मॉनिटरिंग, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग और नागरिक सेवाओं की निगरानी को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि तकनीक का अधिकतम उपयोग करते हुए नागरिकों को बेहतर और त्वरित सेवाएं सुनिश्चित की जाये. मंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पटना की तीसरी आंख है. ये दूसरे शहरों के लिए एक आदर्श मॉडल बन कर उभरा है. उन्होंने कहा कि शहर में प्रमुख 9 पम्पिंग स्टेशनों मसलन सैदपुर, पहाड़ी, इको-पार्क आदि के ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को ऑटोमेशन के तहत तैयार किया गया है. इसमें बारिश के दौरान पानी का स्तर निर्धारित सीमा से ऊपर जाने या कोई पंप खराब होता त्वरित कार्रवाई की जा सकती है. इस सुविधा को दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है. मंत्री ने पटना स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में बन रहे स्मार्ट इनोवेशन सेंटर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया की निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाए. इस अवसर पर पटना नगर निगम आयुक्त सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel