संवाददाता, पटना : स्वास्थ्य मंगल पांडेय ने सोमवार को राजवंशीनगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में एमआरआइ सेवा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में एनएनजेपी अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाया जा रहा है. लगभग दो महीने में 215 करोड़ से 400 बेड का इसका नया अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा. यह भारत का सबसे बड़ा न्यूरो व ऑर्थाे का अस्पताल होगा. इसकी तैयारी तेजी से की जा रही है. यहां अलग से स्पोर्ट्स इज्यूरी यूनिट की भी शुरुआत होगी और आधुनिक उपकरणों को जल्द-से-जल्द लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में 7.5 करोड रुपये से एमआरआइ सेवा की शुरुआत की गयी है.
आठ से नियमित होगी एमआरआइ से जांच
स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एमआरआइ जांच की सुविधा आठ जुलाई से आम लोगों को मिलने लगेगी. यह सेवा सीजीएचएस रेट से भी छह प्रतिशत कम पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत हर साल 1.5 करोड़ रुपये का इलाज लोगों को मुफ्त में मिल रहा है. राज्य में चार करोड़ लोगों का आयुष्मान बन गया है, जिनमें से तीन करोड़ 10 लाख आयुष्मान कार्ड पिछले 15 महीने में बनाये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने एलएनजेपी के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा के सेवानिवृत्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. उद्घाटन के मौके पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा, सीजीएम कुमारी सीमा के साथ-साथ बीएमएसआइसीएल के साथ स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है