22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाकर नहीं हो पायेगा सफल

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग इवीएम,चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं, वे कभी मजबूत नहीं हो पायेंगे.

संवाददाता,पटना लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग इवीएम,चुनाव आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं, वे कभी मजबूत नहीं हो पायेंगे.उन्होंने कहा कि आप संवैधानिक पदों का सम्मान नहीं करते, संस्थाओं पर भरोसा नहीं करते, फिर आप कैसी व्यवस्था चाहते हैं? यह देश चलाने का तरीका नहीं है.गुरुवार को चिराग राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे.उन्होंने कहा कि एनडीए हमेशा की तरह सहजता से सीट बंटवारा करेगा. नीतीश कुमार मेरे पिता तुल्य उनके अनुभव से सीखता हूं चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे लिए पिता समान हैं.उनके अनुभव से मैं सीखता हूं.उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई सोचता है कि मांझी जी के बयानों से एनडीए में दरार आयेगी, तो वह गलत है.हम पूरी एकजुट हैं.चिराग ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के नेता सिर्फ आरोप लगाने में विश्वास रखते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel