पटना. बापू सभागार में सोमवार को जन आशीर्वाद संवाद की हक-हुंकार रैली आयोजित की गयी. इसमें उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता निशिकांत सिन्हा ने कहा कि बिहार में बदलाव की जरूरत है. यह बदलाव जनता के साथ मिल कर होगा. मौके पर उन्होंने जन आशीर्वाद पार्टी के गठन की घोषणा की. कहा कि यह पार्टी आनेवाला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में सूबे के विभिन्न इलाकों में जाकर स्थिति देखी है. शोषितों की हकमारी हो रही है. आबादी के अनुसार राजनीति में उन्हें हिस्सेदारी नहीं मिली है. जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए. दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार पिछड़ता जा रहा है. . उन्होंने कहा कि यह हक-हुंकार रैली सामाजिक जागरण, राजनीतिक चेतना व आत्मसम्मान की महाक्रांति का शंखनाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है