पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के सिंह साहिबवान पंज प्यारों की ओर से पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों के लिए जारी हुकूमनामा सर्वोपरी है. पटना साहिब के पंज प्यारों का हुकूमनामा को एकजुट होकर पदधारक और सदस्य मानेंगे. यह बात धर्मप्रचार कमेटी के चेयरमैन सह सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन और प्रवक्ता सदस्य हरपाल सिंह जाैहल ने सोमवार को कही. इन लोगों ने संगत दमजीत सिंह रानू और अमरजीत सिंह सम्मी के साथ अन्य संगतों के बैठक करने के बाद उक्त बातें कहीं. इन लोगों ने कहा कि जत्थेदार बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई पंज प्यारों की बैठक में प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों को स्पष्ट आदेश दिया गया कि प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों को सख्त निर्देश दिया गया कि कोई भी अकाल तख्त साहिब नहीं जाये और नहीं हाजिरी लगाये. श्री अकाल तख्त में उपस्थित होता है तो वो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब द्वारा स्थायी तनखैया माना जायेगा और पंथक परंपरा के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. ऐसे में पटना साहिब के पंज प्यारों के हुकूमनामा को सर्वोपरी मानते हुए अकाल तख्त की ओर से पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के लिए जारी हुकूमनामा को नहीं मानेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है