21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेक्नीशियन के अभाव में बंद पड़ा है ऑक्सीजन प्लांट

दानापुर. सूबे में कोरोना ने दस्तक दे दिया है. राजधानी में दो कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना काल में लगाये गये अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है. आज तक टेक्निशियन को पदस्थापित नहीं किया गया है.

दानापुर. सूबे में कोरोना ने दस्तक दे दिया है. राजधानी में दो कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना काल में लगाये गये अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है. आज तक टेक्निशियन को पदस्थापित नहीं किया गया है. जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट रखरखाव के अभाव में धूल फांक रहा है और प्लांट के अंदर गंदगी है. ऑक्सीजन प्लांट के लिए नये जनरेटर भी शोभा की वस्तु बनी है. बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट करीब 250 एलपीएम का लगाया गया है. ऑक्सीजन प्लांट से इमरजेंसी से ओपीडी व वार्डों में पाइप लाइन बिछाया गयी है, लेकिन चालू नहीं किया गया है. अस्पताल प्रबंधक सीमा कुमारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य विभाग से टीम ने प्लांट का जायजा लिया है और आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेक्नीशियन पदस्थापित किया जायेगा. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नीभा मोहन ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट जिस एजेंसी ने लगाया था. उस एजेंसी ने निरीक्षण किया है और जल्द ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel