21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : अगले माह के अंत तक शुरू होगा बिहटा एयरपोर्ट पर यात्री टर्मिनल का निर्माण

अगले माह अंत तक बिहटा एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके निर्माण में दो वर्ष लगेंगे और अप्रैल 2027 तक इसके चालू हो जाने की संभावना है.

अनुपम कुमार, पटना : अगले माह अंत तक बिहटा एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल का निर्माण शुरू हो जायेगा. 15 फरवरी को सरकार ने इसके निर्माण के लिए रूसी और भारतीय कंपनी के एक संयुक्त उद्यम ‘वोजरोजडिनाइ-जेएससीआइ’ को टेंडर दिया है, जो 459.99 करोड़ की लागत से इसका निर्माण करेगी. टेंडर आवंटित करने के बावजूद एयरपोर्ट ऑथोरिटी को यात्री टर्मिनल निर्माण के लिए स्वीकृत पूरी 116 एकड़ भूमि नहीं मिली थी. 108 एकड़ भूमि काफी समय पहले मिलने के बावजूद वह इसमें पार्किंंग निर्माण के लिए जगह निकाल नहीं पा रही थी और उसके लिए अतिरिक्त आठ एकड़ भूमि का इंतजार कर रही थी. सात मार्च को राज्य सरकार द्वारा आठ एकड़ अतिरिक्त जमीन उपलब्ध करवाने के साथ ही यह इंतजार खत्म हो गया. एयरपोर्ट ऑथोरिटी वर्क ऑर्डर के माध्यम से यात्री टर्मिनल निर्माण के लिए जरूरी भूमि के मिल जाने की सूचना अगले दो-तीन दिनों निर्माण एजेंसी को दे देगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. उसके बाद एक महीने का समय निर्माण एजेंसी को अपने संसाधनों को मोबलाइज करने और निर्माण शुरू करने के लिए दिया जायेगा. अप्रैल अंत तक इसका निर्माण शुरू हो जायेगा. दो वर्ष निर्माण में लगेंगे और अप्रैल 2027 तक इसके चालू हो जाने की संभावना है.

बिहटा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल से एक समय में 3000 यात्री कर सकेंगे यात्रा

बिहटा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल की क्षमता एक समय में 3,000 यात्रियों की होगी. इसके लिए स्वीकृत निर्माण परियोजना में एक चार मंजिला विशाल टर्मिनल भवन के साथ-साथ यूटिलिटी कॉरिडोर व भवन और एलिवेटेड रोड का निर्माण भी शामिल है. ए-321, बी-737-800, ए-320 प्रकार के विमानों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग-बे भी बनाये जायेंगे. 459.99 करोड़ की कुल निर्माण लागत में 438 करोड़ रुपये निर्माण और 21.99 करोड़ रुपये संचालन और रखरखाव पर खर्च किये जायेंगे.

रनवे की लंबाई चार हजार फुट बढ़ेगी, उतर सकेगा जंबो जेट

बिहटा एयरपोर्ट में रनवे की लंबाई 8000 फुट से बढ़ा कर 12000 फुट किया जायेगा. इससे बड़े जंबो जेट और कार्गों प्लेन भी यहां आसानी से उतर सकेंगे. रनवे विस्तार के लिए 191 एकड़ जमीन देने पर राज्य सरकार ने सहमति दे दी है. पूरब या पश्चिम किस तरफ जमीन अधिग्रहण करना है, इस पर विचार जारी है. पूरब तरफ जमीन लेने पर 154 घर, तो पश्चिम तरफ विस्तार करने पर 246 घर हटाये जायेंगे.

अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों के लिए बनेंगे अलग-अलग जोन

बिहटा एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों के लिए अलग-अलग जोन बनेंगे. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चार मंजिला टर्मिनल में स्पेशल दो एस्केलेटर लगाये जायेंगे. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए छह इमिग्रेशन काउंटर भी होंगे. इसे 24 महीने में निर्माण पूरा करना होगा. अगले सात साल तक वोजरोजडिनाइ- जेएससीआइ एजेंसी ही टर्मिनल का ऑपरेशन और नियमित मेंटेनेंस करेगी.

यात्री टर्मिनल बनने से पहले तैयार हो जायेगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर

बिहटा एयरपोर्ट को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है. 2000 करोड़ रुपये से इसका निर्माण किया जा रहा है. यात्री टर्मिनल बनने से पहले ही अगले वर्ष अंत तक इसे तैयार कर लिया जायेगा. इससे सड़क कनेक्टिविटी बेहतर हो जायेगी और पटना से बिहटा एयरपोर्ट 20 से 30 मिनट में ही पहुंचा जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel