संवाददाता, पटना एसटीएफ की विशेष टीम व पीरबहोर थाने की पुलिस ने इओयू में अपर लोक अभियोजन सह एसडीपीओ मो. रिजवान इस्माइल से रंगदारी मांगने वाले आरोपित अयान खान को गिरफ्तार कर लिया है. अयान की गिरफ्तारी कुतुबुद्दीन लेन से हुई है. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. अयान खान कुख्यात आरोपित माजिद खान उर्फ डीडी का भतीजा है. डीडी फिलहाल जेल में बंद है. पूछताछ में अयान ने बताया कि जेल में बंद डीडी के कहने पर एसडीपीओ से रंगदारी मांगी थी. अयान ने फोन पर एसडीपीओ से कहा था कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देंगे. इस मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन की थी. रंगदारी के रूप में सैलून दुकान मांग रहा था डीडी : एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 21 मई को अयान ने मोबाइल फोन से डीडी को कॉल लगाया और कॉन्फ्रेंस के जरिये मो. रिजवान इस्माइल को फोन कर उनसे मुस्कान सैलून दुकान देने की मांग की थी. दुकान नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी. इसके बाद एसडीपीओ ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया था. शिकायत के बाद छापेमारी के दौरान अयान के पास से जो मोबाइल फोन बरामद हुआ, उसमें वहीं सिम बरामद हुआ, जिससे रंगदारी मांगी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है