26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : ईंट भट्ठे पर पुलिस के पहुंचते ही विकास ने कर दी फायरिंग

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये विकास उर्फ राजा के पेट, छाती, पीठ, कंधा और कमर के पीछे के हिस्से में गोली लगी थी, जबकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी हल्की चोटें भी आयीं.

संवाददाता, पटना :कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या में विकास उर्फ राजा का नाम सामने आने के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार के अहले सुबह करीब तीन बजे उसके मालसलामी के दाहुचक नगला स्थित घर पर छापेमारी की. लेकिन, परिजनों से जानकारी मिली कि वह पीरदमड़िया घाट ईंट भट्ठे पर है. पुलिस के अनुसार टीम जैसे ही वहां पहुंची, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. लेकिन, किसी को गोली नहीं लगी. इसके बाद उस पर जवाबी कार्रवाई की गयी, जिसमें उसे पांच गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस मुठभेड़ में मारे गये राजा के पेट, छाती, पीठ, कंधा और कमर के पीछे के हिस्से में गोली लगी थी, जबकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी हल्की चोटें भी आयीं.

हाल के दिनों में चेन्नई स्थित कारखाने में करता था काम, तबीयत खराब हाेने पर लौटा था घर

विकास हथियार की सप्लाइ करता था और उस पर पहले से कई कांड दर्ज थे. दो केस में वह जेल भी गया था. लेकिन, हाल के दिनों में उसे पटना छोड़ दिया था और चेन्नई स्थित एक कारखाने में काम करता था. लेकिन, डायबिटीज होने के कारण उसकी तबीयत खराब हो गयी और करीब एक सप्ताह पहले ही वह पटना आया था. राजा के पिता प्रदीप कुमार और मां शांति देवी ने बताया कि कुछ केस में उसका नाम था और वह दो बार जेल गया था. लेकिन, वह चेन्नई में काम करने लगा था और एक सप्ताह पहले ही पटना आया था.

परिजनों का आरोप, पुलिस घर से उसे ले गयी

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस जब उसके घर पर पहुंची, तो वह पीरदमड़िया ईंट भट्ठे पर था. पुलिस वहां पहुंची, तो उस पर फायरिंग की गयी. जबावी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और उसे गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, राजा के पिता प्रदीप प्रसाद व अन्य परिजनों का आरोप है कि उनके घर पर पांच-छह लोग सादे लिबास में पहुंचे और अपने आप को पुलिस बताया. इसके बाद घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली. उस समय राजा सो रहा था. उनलोगों ने ही उसे उठाया और कहा कि नहा-धोकर तैयार हो जाओ. नाश्ता भी कर लो. इसके बाद राजा को अपने साथ ले गये. सुबह जानकारी मिली कि पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत हो चुकी है. पिता प्रदीप प्रसाद ने बताया कि आपसी विवाद में 15 अगस्त, 2015 को बड़े बेटे शुभम अकेला की हत्या मालसलामी थाने के मथनी तल मुहल्ले में घेराबंदी कर गोलियों से भून की गयी थी.

घटनास्थल की पुलिस ने की घेराबंदी, एफएसएल ने की जांच

पीरदमरिया ईंट भट्ठे पर हुई पुलिस और राजा की भिड़ंत के बाद पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी थी. घटनास्थल की जांच एफएसएल से करायी गयी. पुलिस ने घटनास्थल से हथियार, ताश के पत्ते, ग्लास आदि बरामद किया है. इधर, मौत की खबर मिलते ही राजा के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा किया. परिजन पुलिस के साथ ही मीडियाकर्मियों से भी भिड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel