23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : कुख्यात जयकांत सहित पांच को पुलिस ने जेपी गंगापथ पर पकड़ा

एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने जेपी गंगा पथ पर खदेड़ कर अपराधी व शराब माफिया जयकांत राय सहित पांच को पकड़ लिया. जयकांत पटना सिटी में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था.

संवाददाता, पटना : एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने दीघा थाने के जेपी गंगा पथ पर खदेड़ कर कुख्यात अपराधी व शराब माफिया जयकांत राय सहित पांच को पकड़ लिया. जयकांत पटना सिटी में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने इसके साथ दो बाउंसर व गाड़ी के दो चालकों को भी पकड़ा है. दोनों बाउंसर पूर्व सैनिक हैं. एसटीएफ व पटना पुलिस टीम सभी से पूछताछ कर रही है. पटना सिटी डीएसपी भी उनसे पूछताछ करने के लिए दीघा थाना पहुंच गये थे. जयकांत पटना सिटी के चौक थाना इलाके का रहने वाला है. इन लोगों के पास से तीन राइफल, 32 कारतूस, सात मोबाइल फोन, एक इनोवा और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. बरामद दो राइफल बाउंसर की हैं. इन हथियारों के लाइसेंस के संबंध में सत्यापन किया जा रहा है.

ओवरटेक कर इनोवा कार को रोक पुलिस ने तानी राइफल

जयकांत व अन्य पटना सिटी से दो लग्जरी गाड़ियों से एम्स गोलंबर पर आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान एसटीएफ व पटना पुलिस को मामले की जानकारी मिल गयी. इसके बाद पुलिस टीम ने जेपी गंगापथ पर उन लोगों को रोकने की कोशिश की. लेकिन इनोवा गाड़ी पर सवार जयकांत व अन्य भागने लगे. इसके बाद एसटीएफ ने ओवरटेक कर इनोवा को रोका. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने राइफल के बट से गाड़ी के अगले और पिछले शीशे पर प्रहार किया. इस कारण शीशा फूट गया और फिर जयकांत व उसके साथ रहे अन्य को पकड़ लिया गया. एसटीएफ ने सभी बदमाशों पर जब राइफल तानी और गोली मारने की धमकी दी तो सभी कार से नीचे उतर गये. इसके बाद सभी को पकड़ कर दीघा थाना लाया गया. जयकांत शराब का कारोबारी है और वह पटना सिटी में हुई करण मोड की हत्या में भी शामिल था. इसके अलावा बालू का धंधा भी करता है. एसटीएफ के अनुसार इसके खिलाफ में एक दर्जन हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसी साल वर्ष 2025 में 23 फरवरी को इसके विरोधी अनिल राय ने हत्या की नीयत से जयकांत पर फायरिंग की थी, लेकिन यह बाल-बाल बच गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel