संवाददाता, पटना : पटना के चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड के अभियुक्त मो शाहनबाज की हत्या में शामिल मो रजा उर्फ राजा को बुधवार को करीब तीन बजे पटना पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर दिया. उसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. एनकाउंटर की घटना गांधी मैदान थाने के आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ पर हुई.
बताया जाता है कि सुल्तानगंज के रहने वाले शाहनबाज की जेपी गंगा पथ पर हुई हत्या में मो रजा शामिल था. इस कांड के शूटर व अन्य को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. केवल मो रजा फरार था. बुधवार को दिन में पुलिस को यह जानकारी मिली कि आलमगंज के पठान टोली निवासी मो रजा अपने साथी पीरबहोर के भंवरपोखर निवासी जीतेंद्र कुमार के साथ स्कूटी से फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान से जेपी गंगा पथ की ओर आ रहा है. इसके बाद एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम इसके पीछे लग गयी और डाकबंगला चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी स्कूटी भी जब्त कर ली है. शाहनबाज के साथी जीतेंद्र काे भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मो रजा को शाहनबाज हत्याकांड का आरोपित होने के कारण सुल्तानगंज थाना ले जाया जा रहा था. इस दौरान जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने अंडरपास के पास जब पुलिस गाड़ी की गति धीमी हुई, तो वह कूद गया. एक पुलिसकर्मी भी उसे पकड़ने के लिए कूदा, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान मो रजा ने अपने जूते में छिपा कर रखी पिस्टल से फायर कर दिया. हालांकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह गिर गया. पुलिस ने उसे पकड़ कर अस्पताल में भर्ती करा दिया और पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल फोन व स्कूटी जब्त कर ली है. इस घटना के संबंध में मो रजा पर एक और केस गांधी मैदान थाने में दर्ज कर लिया गया है. इधर, पुलिसकर्मी का भी इलाज कराया जा रहा है.गौरीचक में हुए चोचो हत्याकांड में भी शामिल
मो रजा शाहनबाज हत्याकांड के साथ ही गौरीचक में हुए चोचो हत्याकांड में भी शामिल रहा है. इसके अलावा पटना के विभिन्न थानों में इसके खिलाफ कई अन्य केस दर्ज हैं. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि मो रजा ने पुलिस गाड़ी से कूद कर भागने का प्रयास किया. उसने जूते में पिस्टल को छिपा कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. एक पुलिसकर्मी भी गिरने के कारण जख्मी हो गये हैं. दोनों का इलाज कराया जा रहा है.
अप्रैल में गंगा पथ पर शाहनबाज की हुई थी हत्या
चार अप्रैल को सुल्तानगंज निवासी शाहनबाज अपने एक केस के सिलसिले में सिविल कोर्ट आ रहा था. इस दौरान सुल्तानगंज थाने के जेपी गंगा पथ पर उसे रोक कर बदमाशों ने गोली मार दी थी. इसके बाद शाहनबाज की मौत हो गयी थी. शाहनबाज पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ पर हुए नीलेश मुखिया हत्याकांड का अभियुक्त था. इस कांड को अंजाम देने में मो रजा शामिल था. शाहनबाज की हत्या का केस सुल्तानगंज थाने में दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस इसे कई दिनों से खोज रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है