पटना. बिहार की बिजली वितरण कंपनी ने अपने खर्च की कटौती से असहमति जताते हुए बिहार विद्युत विनियामक आयोग में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. कंपनी का तर्क है कि आयोग द्वारा कुछ मदों में खर्च को मंजूरी नहीं देने से उस पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ आ सकता है. सूत्रों के अनुसार कंपनी ने विशेष तौर पर बिजली खरीद की लागत को लेकर आपत्ति दर्ज की है. कंपनी की याचिका पर विचार करते हुए आयोग ने निर्देश दिया है कि इस विषय पर जानकारी समाचार और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचायी जाए. फिर आयोग उपभोक्ताओं से मिले सुझावों-आपत्तियों के आधार पर कोई निर्णय लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है