संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी और अन्य थानों में कई संगीन आपराधिक वारदातों का आरोपित विकास कुमार मंगलवार को कोर्ट में पेशी से पहले ही हथकड़ी सरका कर शौचालय से फरार हो गया. विकास मूल रूप से पालीगंज के रानीतालाब का रहने वाला है. इसके खिलाफ में कई केस दर्ज हैं और यह फुलवारीशरीफ जेल में बंद था. बुद्धा कॉलोनी थाने के आर्म्स एक्ट के कांड संख्या 209/20 में पेशी के लिए एसीजेएम सदर कोर्ट भेजा गया था. उसकी सुरक्षा में हवलदार ठग राम और अन्य पुलिसकर्मी थे. इस दौरान उसने शौचालय जाने की इच्छा जतायी. सुरक्षा में रहे पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी लगा कर उसे शौचालय के अंदर जाने दिया. इसके बाद वे हथकड़ी की रस्सी पकड़ कर शौचालय के बाहर इंतजार करने लगे. जब काफी देर हुई और वह शौचालय से बाहर नहीं निकला, तो पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शौचालय का गेट खोल कर देखा, तो रस्सी अंदर गिरी हुई थी और कैदी विकास कुमार खिड़की के रॉड को तोड़ कर फरार हो चुका था. उसने रस्सी को सरका दिया और खिड़की के रॉड को हटा कर वहां से भाग गया. इसकी जानकारी मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची और जांच की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया. विकास कोर्ट परिसर से निकल कर अशोक राजपथ पहुंचा और वहां से गायब हो गया. वर्ष 2022 में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस विकास और रोहित को पिस्टल, चोरी की लाखों की ज्वेलरी, सोने की बिस्किट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कई मामलों में वह चार्जशीटेड भी है. पुलिस हिरासत से भागने को लेकर पीरबहोर थाने में एक और केस विकास कुमार के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि केस दर्ज कर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है