26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : क्विक मोबाइल की टीम चार शिफ्ट में करेगी गश्ती, दारोगा व सिपाही तैनात

पटना में बढ़ रही स्नैचिंग व घरों में चोरी की घटनाओं को रोकने और लफंगों पर नजर रखने के लिए अब क्विक मोबाइल की टीम को चार शिफ्टों में ड्यूटी पर लगाया गया है.

संवाददाता, पटना : शहर में बढ़ रही स्नैचिंग व घरों में चोरी की घटनाओं को रोकने और लफंगों की भीड़ पर नजर रखने के लिए अब क्विक मोबाइल की टीम को चार शिफ्टों में ड्यूटी पर लगाया गया है. क्विक मोबाइल (डायल 112 बाइक) टीम में एक दारोगा व सिपाही रहेंगे, जो पूरे थाना क्षेत्रों में गश्ती करेंगे और संदिग्धों पर नजर रखेंगे. एक टीम सुबह 5 बजे से 9 बजे तक गश्त करेगी. दूसरी टीम सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक गश्त करेगी. इसके बाद शाम में तीसरी टीम 4 बजे से रात के 10 बजे तक गश्त करेगी और चौथी टीम रात को 10 बजे से सुबह के 4 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहेगी. एसएसपी अवकाश कुमार ने इस संबंध में सभी थानेदारों को विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं.

गश्ती के बावजूद हुई घटना, तो नपेंगे

एसएसपी अवकाश कुमार ने थानेदारों व पदस्थापित दारोगा और सिपाहियों को विशेष निर्देश दिया है कि थाना क्षेत्र में गश्ती वाहन व क्विक मोबाइल के गश्ती होते हुए भी अगर उस थाना क्षेत्र में फायरिंग, स्नैचिंग की घटना हुई और जांच में लापरवाही सामने आयी, तो गश्ती कर रहे पदाधिकारियों व सिपाहियों पर कार्रवाई की जायेगी. शिफ्ट के दौरान पूरे क्षेत्र में भ्रमण करना होगा. कहीं एक जगह बाइक लगाकर रहने वाले गश्ती टीम पर कार्रवाई की जायेगी.

बाइक पर लगे वायरलेस व टैब को हर वक्त रखना होगा ऑन

क्विक मोबाइल की टीम में हर बाइक पर एक वायरलेस सेट होगा. जिस बाइक पर वायरलेस सेट नहीं लगा है, उसमें तत्काल प्रभाव से वायरलेस सेट उपलब्घ कराने को कहा गया है. वहीं, डायल 112 की बाइक टीम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने टैब को हमेशा ऑन रखेंगे. किसी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे. गश्ती टीम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने मोबाइल में जिले के सक्रिय अपराधकर्मियों का फोटो, नाम, मोबाइल नंबर आदि रखेंगे. अगर कोई संदिग्ध मिलता है, तो उसका सत्यापन करेंगे. यही नहीं, तत्काल आइसीसीसी जाकर सीसीटीवी से संदिग्ध का सत्यापन भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel