संवाददाता, पटना
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को फौकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. मूल्यांकन कार्य के लिए राज्य में कुल सात केंद्र बनाये गये हैं. बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य में 2200 शिक्षकों को लगाया गया था. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो नूर इस्लाम ने बताया कि इस बार फौकानिया और मौलवी की परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रिजल्ट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा. निर्धारित अवधि में अपने कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है