प्रतिनिधि, पटना सिटी
गंगा किनारे बनी सड़क अब फोरलेन की होगी. भद्र घाट से लेकर दीदारगंज के बीच गंगा किनारे की सड़क को फोरलेन किया जायेगा. इसके लिए लगभग एक सौ 56 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. यह जानकारी बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा में विकास के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की योजना बनी है. इसी योजना में गंगा किनारे बनी सड़क अब फोरलेन की होगी. वर्तमान में भद्र घाट से दमराही घाट तक सड़क निर्माण हुआ है. जिसे फोरलेन किया जायेगा. दमराही घाट से दीदारगंज तक फोरलेन का निर्माण होगा. इसके अलावा भी कई और विकास योजना पटना साहिब के लिए तैयार हुई है. कार्य पूर्ण होने पर पटना साहिब में हुए विकास दिखेगा. इसी प्रकार से पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक 56 करोड़ की लागत से सड़क का चल रहे निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है