मल्टी मॉडल हब से निकलने वाली सड़क का चौड़ीकरण सोमवार तक पूरा हो जायेगा. दोनों तरफ के फुटपाथ को उखाड़कर यहां सड़क को चौड़ा किया जा रहा है ताकि यहां से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी नहीं हो. अभी सड़क की चौड़ाई औसतन नौ मीटर है और यह तीन लेन वाली है. फुटपाथ हटा कर सड़क चौड़ीकरण के बाद इसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ जायेगी और यह नौ मीटर से बढ़ कर 12 मीटर हो जायेगी. इस प्रकार वाहनों को जाने के लिए यहां चार लेन वाली सड़क उपलब्ध होगी. इससे पिक आवर में भी जाम लगने की आशंका नहीं होगी. हालांकि सड़क चौड़ीकरण के लिए शनिवार को खोदे गये जगह पर कुछ ही देर बाद अतिक्रमणकारियों के दोबारा काबिज होने से इसकी पीचिंग कार्य में बाधा आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है