24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिक्रम में सोलर ऊर्जा प्लांट में 30 लाख के सामान की लूट

बिक्रम. असपुरा सोन कैनाल से सटे लगभग दो किलोमीटर में फैले सोलर ऊर्जा प्लांट से बदमाशों ने बुधवार की रात हथियार के बल पर कंपनी के गार्ड को बंधक बना करीब 30 लाख की संपत्ति लूट लिया.

बिक्रम. असपुरा सोन कैनाल से सटे लगभग दो किलोमीटर में फैले सोलर ऊर्जा प्लांट से बदमाशों ने बुधवार की रात हथियार के बल पर कंपनी के गार्ड को बंधक बना करीब 30 लाख की संपत्ति लूट लिया.

लूटे गये सामान में ट्रांसफार्मर के क्वायल, 80 पैनल और बैटरी शामिल है. कंपनी की ओर से बिक्रम थाने में लूट का मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि बिक्रम थाना में एक सप्ताह पूर्व नव धर्म एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के सौरभ प्रताप द्वारा बिक्रम में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उनके प्लांट पर असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रांसफार्मर, पैनल व बैटरी की चोरी करने की कोशिश की गयी है. घटनास्थल से आरी व चोरी में इस्तेमाल की गयी सामान को बरामद भी किया गया. कंपनी के कर्मियों द्वारा बताया गया कि इस चोरी की घटना के बाद ठेकेदार द्वारा 2 गार्ड नियुक्त किये गये थे. इसी बीच बुधवार की रात लगभग 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोलकर गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया और हथियार के बल पर ट्रांसफार्मर के क्वायल, 80 पैनल और बैटरी को लूट लिया . थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने उक्त घटना के संबंध में बताया है कि कंपनी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्वान दस्ता एवं तकनीकी जांच के साथ साथ पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel